खण्डेलवाल वैश्य समाज के निर्माणधीन तीर्थस्थान खण्डेला धाम पर पर पाटोत्सव कि सभी तैयारियां पूर्ण
Read 3362 Times
2011-04-30
पांच पवित्र कुन्डो के जल से कुलदेवी माताओं का अभिषेक होगा
धाम पर संत सुन्दर दास जयन्ती 12 अप्रेल 2011 राम नवमी को मनाई जायेगी
खण्डेला – खण्डेलवाल वैश्य समाज के निर्माणधीन तीर्थस्थान खण्डेला धाम पर 15-16-17 अप्रैल 2011 को आयोजित तीन दिवसीय पाटोत्सव समारोह कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है | 15 अप्रैल 2011 को प्रात: 7 बजे विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश जी,शिव जी,काल भैरव एवं धाम पर अब तक प्रतिष्ठापित सभी 21 कुलदेवी माताओं के अभिषेक होगा |
16 अप्रैल 2011 को भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है | सांयकाल 7.30 बजे से भजन संध्या प्रारंभ होगी जो देर रात तक चलेगी | इसमें स्थानीय गायक कलाकारों के अलावा धाम पर उपस्थित भक्त गण भी अपने भजनों कि प्रस्तुति दे सकेंगे |
17 अप्रैल 2011 को प्रात: 11 बजे से श्री खण्डेलवाल तीर्थस्थान ट्रस्ट कि अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति कि मीटिंग होगी | दोपहर 12.15 बजे भोग आरती होगी | सभी 21 प्रतिष्ठापित कुलदेवी माताओं कपासन माता,माखद माता,सरसा माता,सेंतलवास माता,सरुंड माता,शाकम्भरी माता,नीमवासिनी माता,जीण माता,चौम्न्दा माता ,मंडेर माता , नागिन माता,वतवीर माता,समगरा माता, डावरी माता , अमरल माता, आंतेल माता ,जमबांध माता, सावरते माता व गणेश जी,शिव जी एवं काल भैरव के लडडुओं कि झांकी होगी | सभी भक्त गण इस झांकी के दर्शनों का लाभ भोग आरती के पश्चात उठा सकेंगे |
दोपहर 1.30 बजे से मंचीय कार्यक्रम संत सुन्दर दास जी को माल्यापर्ण के साथ ही प्रारम्भ होगा | आगंतुक अतिथियों के अलावा दान दाताओं ,आजीवन ट्रस्टियो एवं अन्य प्रकार से सहयोग करने वाले महानुभावो का स्वागत किया जायेगा | इसके अलावा जो भक्त समारोह मे घोषणा करेंगे उनका भी स्वागत किया जायेगा |
धाम पर प्रतिष्ठापित सभी 21 कुलदेवी माताओं ,भगवान गणेश जी ,शिव जी एवं काल भैरव के मंदिरों को फूल मालाओं से सजाया जायेगा | धाम पर बने 1 लाख स्कवायर फीट लान मे बिजली कि विशेष रौशनी कि जायेगी | सम्पूर्ण धाम को भी बिजली कि रोशनी से सजाया जायेगा |