श्री माखद माता जीर्णोद्धार समिति,जयपुर द्वारा माखद माता मंदिर प्रबंधन प्रन्यास का गठन
Read 2685 Times
2011-04-30
श्री माखद माता जीर्णोद्धार समिति द्वारा द्वारा नव गठित “श्री माखद माता मंदिर प्रबंधन प्रन्यास ,गांवड़ी गणेश्वर ,तहसील नीम का थाना जिला सीकर राजस्थान के प्रन्यास पत्र के अनुसार 15 मार्च 2011 को सम्पन्न हुई कार्यकारिणी कि मीटिंग मे लिये गये निर्णयों कि जानकारी समिति के मंत्री गणपत लाल वैद ने दी |
उन्होंने बताया है कि प्रन्यास कि कार्यकारिणी जिसका कि कार्यकाल 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 होगा के लिये चुनाव रविवार 24 अप्रैल 2011 को रखे गये है जो कि मंदिर प्रांगण ,गावंडी –गणेश्वर मे सम्पन्न होंगे |
समिति के मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यकारिणी गठन कि प्रक्रिया मे यह प्रावधान भी समाहित है कि जिस व्यक्ति द्वारा कम से कम 21000/- रूपये कि राशि का सहयोग 15 अप्रैल 2011 तक प्रदान किया गया हो वह आजीवन प्रत्याशी बन सकेगा | इस तिथि के बाद सहयोग राशि कम से कम 31000/- रूपये प्रदान कर ही आजीवन प्रत्याशी बन सकेगा | इसके अलावा जिस व्यक्ति ने कम कसे कम 5000/- रूपये कि राशि का सहयोग दिया है | वह प्रन्यास का सदस्य बन सकेगा |
उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव कराने हेतु श्री राम स्वरुप जी ताम्बी ,जयपुर को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया | उन्होंने सभी गोत्रीय बन्धुओं से आग्रह किया है उक्त चुनाव व साधारण सभा मे अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होकर प्रन्यास गठन के इस कार्य मे सहयोग प्रदान करें एवं माता जी के दर्शन का लाभ उठावें |