खण्डेलवाल युवक संघ,भरतपुर द्वारा आयोजित लोकार्पण समारोह एवं बसंतोत्सव सम्पन्न
Read 2904 Times
2011-04-30
खण्डेलवाल वैश्य समाज,भरतपुर भरतपुर के तत्वाधान मे आयोजित नवनिर्मित हाल का लोकार्पण समारोह एवं बसंतोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ | इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जयपुर कि महापौर श्री मती ज्योति खण्डेलवाल बनी | श्रीमती खण्डेलवाल ने अपने उदबोधन मे कहा कि मै भरतपुर समाज कि एकजुटता व समन्वय को देख कर बहुत ही अविभूत हूं | उन्होंने इस हाल के भामाशाह लाला मदन मोहन खण्डेलवाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंगूरी देवी कि भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए समाज के अन्य लोगो से भी इस प्रकार का सहयोग करने कि आवश्यकता बताई |
उन्होंने कहा कि समाज संगठन कि ताकत कि वजह से ही मै इस पद पर हूं | उन्होंने समाज बन्धुओं से आव्हान किया कि हम अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढाएँ ताकि हमारे समाज के बच्चे भी निजी व्यवसाय से ऊपर उठकर उच्च प्रशासनिक पदों पर आसीन हो सके | उन्होंने समाज मे लड़कियों कि घटती संख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्ण रूप से रोक लगाये जाने कि बात कहीं |
इस अवसर पर हाल का निर्माण कराने वाले भामाशाह लाला मदन मोहन खण्डेलवाल का समाज बन्धुओं एवं महापौर ज्योति खण्डेलवाल द्वारा अभिनन्दन किया गया | समारोह कि अध्यक्षता कर रहे दिल्ली निवासी शिव लाल खण्डेलवाल ने कहाँ कि हमें समाज का श्रेष्ठ कार्य कर रहे बन्धुओं का मनोबल बढ़ाने के लिये भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहना चहिये |
कार्यक्रम के प्रारंभ मे शहर अध्यक्ष प्रहलाद खण्डेलवाल ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल मे किये गये कार्यों कि जानकारी दी एवं समाज के बन्धुओं का मिला स्नेह व सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया | जिला अध्यक्ष नेमचंद खण्डेलवाल ने जिला संगठन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं कि जानकारी दी |
संत सुंदर दास ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल लोहिया ने भरतपुर जिले मे जन्मे लेकिन आज देश विदेश मे रह रहे समाज बन्धुओं के सहयोग से 2 करोड़ रूपये कि लागत से बनने वाले जाब ओरियेंटेड ट्रेनिंग सेन्टर कि जानकारी दी | इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप मे उडीसा से पधारे भरतपुर जिले मे जन्मे अशोक मोदी का भी अभिनन्दन किया गया | समारोह मे अतिथि सीताराम गुप्ता,कृष्ण मोहन खण्डेलवाल ,जयपुर के.के.खण्डेलवाल ,सहायक आयुक्त देवस्थान,विजय खण्डेलवाल आदि सभी का स्वागत किया गया | काव्य पाठ मदन मोहन अभिलाषी ने किया |
संघ के महामंत्री दिनेश गुप्ता ने उपरोक्त जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कार्यक्रम का संचालन राकेश नाटानी ने किया एवं आभार उन्होंने स्वयं व्यक्त किया |