h       एक मंदिर के सौंदर्यीकरण की लागत का विवरण इस प्रकार है :       7वे पाटोत्सव समारोह का आयोजन भव्य कलश यात्रा एवं कुलदेवी माताओं की महाआरती के साथ सम्पन्न        गणेश जी के पंचामृत एवं दुग्धाभिषेक के लिये सन 2012 के आगामी पुष्य नक्षत्र       खण्डेला धाम पर पाटोत्सव समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण        धाम पर होने वाले आगामी उत्सव एवं समारोह        खण्डेलवाल वैश्य समाज के निर्माणाधीन तीर्थस्थान खण्डेला –धाम पर नवरात्रा महोत्सव का आयोजन 23 मार्च से 1 अप्रेल 2012 तक       खण्डेला-धाम पर आँखों की जाँच एवं नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न       धाम पर कॉमन सुविधाओं एवं प्याऊ का निर्माण पूर्ण : -       लाँन का सौन्दर्यीकरण प्रारम्भ :       बड़ा मल्टी परपज हाल बनवाने की योजना : -       बाउंड्री वाल का निर्माण :-       मंदिरों का सौन्दर्यीकरण : -       डोरमैट्री ,किचन,डाइनिंग हाल व स्वागत कक्ष का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ :-       एक मन्दिर के सौन्दर्यीकरण की लागत का विवरण इस प्रकार है :-       श्री बलराम पशु-पक्षी सेवा समिति,दौसा द्वारा पक्षी चुग्गा वितरण       श्री माखद माता के द्वितीय पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन       श्री कपासन माता का 19वां पाटोत्सव कार्यक्रम 6 व 7 फरवरी 2012 को       श्री रमेश बडाया,खण्डेलवाल युवक संघ,मुंबई के अध्यक्ष निर्वाचित       श्री पन्नालाल जी गुप्ता का खण्डेला-धाम पर अनुकरणीय सहयोग       गणेश जी के पंचामृत एवं दुग्धाभिषेक के लिए सन् 2012 के आगामी पुष्य नक्षत्र             खण्डेलवाल वैश्य समाज के निर्माणधीन तीर्थस्थान “खंडेला धाम” पर सहस्त्र मोदक यज्ञ 6 दिसम्बर से ट्रस्ट कि अखिल भारतीय कार्यकारिणी कि मीटिंग एवं अन्नकूट प्रसादी का भव्य आयोजन सम्पन्न       पत्रिका के आजीवन सदस्य बनें       धाम पर किये जाने वाले निर्माण के लिये नियत सहयोग राशि (01-05-2008) से संशोधित       पुष्य नक्षत्र के अवसर पर भगवान गणेश जी के दुग्धाभिषेक के दिनांक /तिथियाँ       अपनी कुल देवी या गणेश जी या भैरव को आजीवन भोग लगावे        आजीवन एक बार 2100 रूपये देकर               आवश्यकता       श्री खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति टोंक फाटक क्षेत्र के युवा एवं महिला मंडल के चुनाव सम्पन्न       घोषनाऐ       गतिविधिया        विधान        हमारे गुरु        गौत्र        खण्डेला धाम का इतिहास       खण्डेलवाल वैश्य समाज के निर्माणधीन तीर्थस्थान खण्डेला धाम पर पर पाटोत्सव कि सभी तैयारियां पूर्ण       जयपुर से विशेष बसे लगाईं जायेगी: -         उद्यान का उदघाट्न : -         पाटोत्सव के अवसर पर धाम को रोशनी से सजाया जायेगा |         अतिथि गृह मे कमरे पूर्व मे ही बुक करवाएं : -         नवरात्रा महोत्सव 4 अप्रैल 2011 से : -         नवान्ह परायण के पाठ :-         श्री माखद माता जीर्णोद्धार समिति,जयपुर द्वारा माखद माता मंदिर प्रबंधन प्रन्यास का गठन         श्री गिरधारी लाल खण्डेलवाल ,राडा के सचिव बने         खण्डेलवाल युवक संघ,भरतपुर द्वारा आयोजित लोकार्पण समारोह एवं बसंतोत्सव सम्पन्न         धाम पर किये जाने वाले निर्माण के लिये नियत सहयोग राशि (01-05-2008) से संशोधित         निम्नानुसार सदस्यता राशि           श्री खण्डेलवाल तीर्थस्थान ट्रस्ट के आजीवन ट्रस्टी : एक परिचय         अपनी कुल देवी या गणेश जी या भैरव को आजीवन भोग लगावे : आजीवन एक बार 2100 रूपये देकर          
      h       एक मंदिर के सौंदर्यीकरण की लागत का विवरण इस प्रकार है :       7वे पाटोत्सव समारोह का आयोजन भव्य कलश यात्रा एवं कुलदेवी माताओं की महाआरती के साथ सम्पन्न        गणेश जी के पंचामृत एवं दुग्धाभिषेक के लिये सन 2012 के आगामी पुष्य नक्षत्र       खण्डेला धाम पर पाटोत्सव समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण        धाम पर होने वाले आगामी उत्सव एवं समारोह        खण्डेलवाल वैश्य समाज के निर्माणाधीन तीर्थस्थान खण्डेला –धाम पर नवरात्रा महोत्सव का आयोजन 23 मार्च से 1 अप्रेल 2012 तक       खण्डेला-धाम पर आँखों की जाँच एवं नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न       धाम पर कॉमन सुविधाओं एवं प्याऊ का निर्माण पूर्ण : -       लाँन का सौन्दर्यीकरण प्रारम्भ :       बड़ा मल्टी परपज हाल बनवाने की योजना : -       बाउंड्री वाल का निर्माण :-       मंदिरों का सौन्दर्यीकरण : -       डोरमैट्री ,किचन,डाइनिंग हाल व स्वागत कक्ष का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ :-       एक मन्दिर के सौन्दर्यीकरण की लागत का विवरण इस प्रकार है :-       श्री बलराम पशु-पक्षी सेवा समिति,दौसा द्वारा पक्षी चुग्गा वितरण       श्री माखद माता के द्वितीय पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन       श्री कपासन माता का 19वां पाटोत्सव कार्यक्रम 6 व 7 फरवरी 2012 को       श्री रमेश बडाया,खण्डेलवाल युवक संघ,मुंबई के अध्यक्ष निर्वाचित       श्री पन्नालाल जी गुप्ता का खण्डेला-धाम पर अनुकरणीय सहयोग       गणेश जी के पंचामृत एवं दुग्धाभिषेक के लिए सन् 2012 के आगामी पुष्य नक्षत्र             खण्डेलवाल वैश्य समाज के निर्माणधीन तीर्थस्थान “खंडेला धाम” पर सहस्त्र मोदक यज्ञ 6 दिसम्बर से ट्रस्ट कि अखिल भारतीय कार्यकारिणी कि मीटिंग एवं अन्नकूट प्रसादी का भव्य आयोजन सम्पन्न       पत्रिका के आजीवन सदस्य बनें       धाम पर किये जाने वाले निर्माण के लिये नियत सहयोग राशि (01-05-2008) से संशोधित       पुष्य नक्षत्र के अवसर पर भगवान गणेश जी के दुग्धाभिषेक के दिनांक /तिथियाँ       अपनी कुल देवी या गणेश जी या भैरव को आजीवन भोग लगावे        आजीवन एक बार 2100 रूपये देकर               आवश्यकता       श्री खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति टोंक फाटक क्षेत्र के युवा एवं महिला मंडल के चुनाव सम्पन्न       घोषनाऐ       गतिविधिया        विधान        हमारे गुरु        गौत्र        खण्डेला धाम का इतिहास       खण्डेलवाल वैश्य समाज के निर्माणधीन तीर्थस्थान खण्डेला धाम पर पर पाटोत्सव कि सभी तैयारियां पूर्ण       जयपुर से विशेष बसे लगाईं जायेगी: -         उद्यान का उदघाट्न : -         पाटोत्सव के अवसर पर धाम को रोशनी से सजाया जायेगा |         अतिथि गृह मे कमरे पूर्व मे ही बुक करवाएं : -         नवरात्रा महोत्सव 4 अप्रैल 2011 से : -         नवान्ह परायण के पाठ :-         श्री माखद माता जीर्णोद्धार समिति,जयपुर द्वारा माखद माता मंदिर प्रबंधन प्रन्यास का गठन         श्री गिरधारी लाल खण्डेलवाल ,राडा के सचिव बने         खण्डेलवाल युवक संघ,भरतपुर द्वारा आयोजित लोकार्पण समारोह एवं बसंतोत्सव सम्पन्न         धाम पर किये जाने वाले निर्माण के लिये नियत सहयोग राशि (01-05-2008) से संशोधित         निम्नानुसार सदस्यता राशि           श्री खण्डेलवाल तीर्थस्थान ट्रस्ट के आजीवन ट्रस्टी : एक परिचय         अपनी कुल देवी या गणेश जी या भैरव को आजीवन भोग लगावे : आजीवन एक बार 2100 रूपये देकर          

घोषनाऐ

 
Read 3158 Times
2011-12-14

महासभा के छात्रवृत्ति व सहायताओं के कार्यक्रमों की पूर्ति हेतु निम्नलिखित बंधुओं ने आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की

घोषित वचन राशि की सूची

१.  श्री ओमप्रकाश खण्डेलवाल भिलाई,१०८,००० रूपये

२.  श्री राकेश रावत ग्वालियर वाले दिल्ली, १५०,००० रूपये

३.  श्री सुभाषचंद खण्डेलवाल चांदीवाले जयपुर १,५१,००० रूपये

४.  श्री कमलेश गुप्ता का.का.सदस्य दिल्ली,५०,००० रूपये

५.  श्री एस.एन.गुप्ता सी.ए.जयपुर, १,०८,००० रूपये

६.  श्री रामजीलाल सौंखिया स्वागमंत्री जयपुर, ५१,००० रूपये

७.  श्री माणकचंद गुप्ता का.का.सदस्य जुरहरा २१००० रूपये

८.  श्री कैलाशचंद नाटानी औरंगाबाद, १५००० रूपये

९.  श्री कन्हैयालाल बडगौती जयपुर, ५१००० रूपये

१०.  श्रीमती कन्हैयालाल बडगौती जयपुर, ५१००० रूपये

११.  श्री अशोक कुमार घीया का.का.सदस्य जयपुर ५१००० रूपये

१२.  श्री दिनेश खण्डेलवाल महुवा, १,०८,००० रूपये

१३.  श्रीमती दिनेश खण्डेलवाल महुवा, १,०८,००० रूपये

१४.  श्री राजीव खण्डेलवाल मुंबई २५००० रूपये

१५.  श्री श्यामलाल मामोडया का.का.सदस्य कलोल ५१००० रूपये

१६.  श्री ओमप्रकाश खण्डेलवाल का.का.सदस्य अहमदाबाद, २१००० रूपये

१७.  श्री रमेश खण्डेलवाल का.का. सदस्य अहमदाबाद, २१००० रूपये

१८.  श्री ईश्वर खूंटेटा अहमदाबाद का.का.सदस्य, २१००० रूपये

१९   श्री रमेश जी टोडवाल कलोल, २१००० रूपये

२०.  श्री राजेंद्र बुढवारिया दिल्ली का.का.सदस्य ५१००० रूपये

२१.  श्री हरीश रावत दिल्ली का.का. सदस्य ५१००० रूपये

२२.  श्री राकेश खण्डेलवाल जयपुर का.का.सदस्य, २१००० रूपये

२३.  श्री ज्ञान खण्डेलवाल बांसवाडा, २१००० रूपये

२४.  श्री सीताराम खण्डेलवाल अजीतगढ वाले जयपुर, २१००० रूपये

२५.   श्री रमेश फरसोइया राजनांदगांव, ११००० रूपये

२६.  श्री बालकृष्ण खण्डेलवाल डीग, २१००० रूपये

२७.  श्री अनिल खण्डेलवाल सीकरी, २१००० रूपये

२८.  श्री ओमप्रकाश खण्डेलवाल गोहाटी, ५१००० रूपये   ...................................................................................................................                             

  कुल योग                 १३६५००० रूपये                       ......................................................................................................................

          उपयोक्त घोषणा करने वाले सभी दाताओं को माल्यार्पण कर स्वागत किया और सदन ने भारी करतल ध्वनि से हार्दिक आभार मानते हुए धन्यवाद दिया। श्री राकेश रावत दिल्ली को महासभा की कार्यकारिणी समिति ने मनोनीत करने की घोषणा प्रधानमंत्री श्री रमेशचंद्र बडाया ने की। श्री सुभाषचंद गप्ता चांदीवाला स्वागतध्यक्ष ने उन्हें स्वागतध्यक्ष बनाने हेतु आयोजकों को धन्यवाद देते हुए महासभा को अपना हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । आपने जयपुर समाज में जो कटुता का वातावरण है उसे उचित  नहीं बताते हुए उसमें सुधार का भी सुझाव दिया। प्रधानमंत्री ने सुभाष जी की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके सुझाव पर अमल का विश्वास दिलाया। आपने जयपुर नगर निगम के महापौर पद पर संपन्न हुए चुनावों में समाज की युवा बहिन श्रीमती ज्याति खण्डेलवाल की विजय को समाज का गौरव बताया और जयपुर के समाज को इसके लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने एक जुट होकर श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल को विजयी बनाया।

            श्रीमती कुमद प्रभा खण्डेलवाल उपाध्यक्ष महासभा मुंबई का महिला सम्मेलन हेतु उनके द्वारा दिए गए एक लाख रूपये के आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि कुमुद जी हर अच्छे कार्य में अपना हर संभव सहयोग प्रदान करती रहती है। लिए उनके अत्यंत आभारी है। श्री अनंत बिहारी तांबी जयपुर ने महासभा पत्रिका के वर्तमान स्वरूप में छपने पर बताया कि इस पर अत्यधिक खर्चा आ रहा है। इसे कम किया जाना आवश्यक है। यह समाज की पत्रिका है अतः इसे कम खर्चा आ रहा है। इसे कम किया जाना आवश्यक है। यह समाज की पत्रिका है अतः इसे कम खर्च में निकाल क रवह राशि अन्य समाज हित के कार्यों में काम में ली जा सकती है। आपने उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के कार्यक्रमों की भी सराहना करते हुए इनकी पूर्ति हेतु एकजुट होकर प्रयास करने का सुझाव दिया ताकि अधिक से अधिक संग्रह कर इस कार्यक्रम को और उन्नति के शिखर पर ले जाया जा सके। प्रधानमंत्री ने आफ सुझावों की सराहना करते हुए उन्हें शीघ्र ही अमलीजामा पहनाने का आश्वासन दिया। डा. अक्षय खण्डेलवाल भुवनेश्वर ने उच्च शिक्षा की विस्तृत जानकारी चाही जो प्रधानमंत्री ने उन्हें लंच के बाद उपलब्ध करा दी ।

            श्री राधेश्याम खूंटेटा ने जयपुर के कार्यकारिणी सदस्य व समाज बंधुओं से धन संग्रह करने के लिए एक कमेटी का गठन किया वह कमेटी श्री अनंत तांबी के नेतृत्व में कार्य करेगी। इस कार्य में उपाध्यक्ष श्री दिनेश कानूनगो, श्री तांबी के सहयोगी होंगे तथा जयपुर से धन संग्रह करेंगे।

            श्री राधेश्याम खूंटेटा ने जयपुर के कार्यकारिणी सदस्य व समाज बंधुओ से धन संग्रह करने के लिए एक कमेटी का गठन किया वह कमेटी श्री अंनत तांबी के नेतृत्व में कार्य करेगी। इस कार्य में उपाध्यक्ष श्री रमेश खण्डेलवाल तूंगावाले, संयुक्तमंत्री कार्यालय श्री राजेंद्रप्रसाद तांबी , कोषाध्यक्ष श्री दिनेश कानूनगो,श्री तांबी के सहयोगी होंगे तथा जयपुर से धन संग्रह करेंगे।

            श्री महेश कानूनगो प्रधान संपादक महासभा पत्रिका ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि महासभा पत्रिका जिस रूप में छप रही है। उसकी सराहना की जा रही हैं। किंतु इस भव्य रूप में छप रही हैं, उसकी सराहना की जा रही है। किंतु इस भव्य रूप में छपने पर जो घाटा बढ रहा है वह उचित नहीं हैं। मैं स्वयं इस घाटे की पूर्ति हेतु अधिक से अधिक विज्ञापन प्राप्त करने के लिए बराबर प्रयासरत हूं। इसमें श्री सतीश खण्डेलवाल प्रबंध संपादक के द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। आपने यह भी बताया कि विज्ञापन संयोजक भी बनाए गए पर अपेक्षित सहयोग नहीं मिला तथा महासभा के पदाधिकारियों से भी पत्रिका के विज्ञापन प्राप्त करने के बारे में ३-४ पदाधिकारियों को छोड कर अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। यहीं स्थिति का.का. सदस्यों की भी है। आपने सभी से पत्रिका को आधिक से आधिक विज्ञापन देने व दिलाने का आहवान किया ताकि पत्रिका के घाटे की पूर्ति हो सके।

            आफ आह्रवान पर श्री रमेशचंद्र खण्डेलवाल उपाध्यक्ष महासभा फरीदाबाद ने महासभा पत्रिका के कलेवर व सामग्री की सराहना करते हुए संपादक मंडल को धन्यवाद दिया। साथ ही आपने कहा कि पत्रिका को विज्ञापन के रूप में सहयोग नहीं मिलने से  घाटा बढ रहा है। आपने सभी से विज्ञापन दिलाने में सहयोग की अपील की । आपने जनवरी के अंक में एक पेज के विज्ञापन अपनी ओर से देने की घोषणा की।

            प्रधानमंत्री ने बताया कि कोडिया जी की भावना महासभा व समाज की सेवा करने की हमेशा रहती है मैं कुछ दिन पूर्व उनके साथ विमान में यात्रा पर था हमारी चर्चा वहां भी हुई हैं और मेरे निवेदन पर उन्होंने अजमेर जिले की महिला व जन कल्याण सहायता भिजवाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। इसके लिए मैं उनका हार्दिक आभार मानते हुए धन्यवाद करता हूं। आपने बताया कि अजमेर सहायताएं भिजवाने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि श्री रामसहाय खण्डेलवाल उपाध्यक्ष महासभा खेडली ने ८० महासमिति के आजीवन सदस्य बनाए है। और श्री मुरलीधर खण्डेलवाल का.का. सदस्य इंदौर ने ४० सदस्य महासमिति के आजीवन बनाए है। इसके लिए दोनो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आपने यह भी बताया कि १ जनवरी २०१० से महासमिति के व महासभा पत्रिका के आजीवन शुल्क में वृद्धि हो जाएगी। अतः उससे पूर्व अधिक से अधिक सदस्य बनाने का आहवान किया। श्री कैलाश नाटानी औरंगाबाद ने उनके द्वारा किए गए सामूहिक विवाहों की जानकारी देते हुए इसे एक सफल आयोजन बताया तथा उनका सम्मान किया गया। श्रीमती सरोज पत्नी श्री रमेशचंद्र खण्डेलवाल उपाध्यक्ष महासभा ने महिला सम्मेलन हेतु ७१ हजार रूपये का  आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। जिसके लिए सभी ने उनका धन्यवाद किया।

            डा.अक्षय खण्डेलवाल संयुक्तमंत्री भुवनेश्वर ने बताया कि महिला कुटीर उघोग की नई योजना हरिद्वार कार्यकारिणी की मीटिंग में स्वीकार की गई थी जिसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का भार मुझे दिया गया था। आपने बताया कि वह रिपोर्ट तैयारी हो गई है। जिसकी सूक्ष्म जानकारी आपने सदन को दी। इसके अनुसार ५६ लाख रूपये की यह योजना है जिनमें भूमि की राशि १८ लाख शामिल है। आपने यह भी  बताया कि इस रिपोर्ट में रॉ मैटेरियल, मशीनें आदि जहां से भी प्राप्त हो सकती है,उसकी मय पते की जानकारी दी गई है। आपने इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए एक कमेटी के गठन का सुझाव दिया। कमेटी के गठन के बाद यह योजना मूर्तरूप लेगी और इससे समाज की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का इससे समाज की महिलाओं की स्वावलंबी बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। आपने यह भी बताया कि इस योजना की पूर्ति हेतु कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक को -ऑपरेटिव सोसाइटी बनाई। आपने इस रिपोर्ट की प्रति महासभा के पदाधिकारियों को सौंपी।          

            आपने यह भी बताया कि यह योजना प्रारंभ होने के बाद परोक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। आपने यह भी कहा कि इस योजना के सफल होने के बाद इसका आकार बढा कर अन्य समाजों को भी इससे जोडा जाएगा ताकि सरकार व अन्य समाज को भी इसकी जानकारी हो सके। आपने इस योजना का नाम एनईडब्लूएस नाम दिया।

            प्रधानमंत्री ने श्री अक्षय जी द्वारा प्रस्तुत योजना की सराहना करते हुए कहा कि इसे मूर्तरूप मिलने के बाद समाज को राहत मिलेगी। श्री रमेशचंद्र खण्डेलवाल तूंगावाले उपाध्यक्ष महासभा ने कहा कि ज वह योजना में अपनी ओर से एक लाख रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे। महिला कुटीर उघोग की कानूनी पहलुओं पर विचार करने वाली कमेटी के सदस्य श्री महेश कानूनगो जयपुर ने बताया कि महिला लघु उघोग योजना की जो रिपोर्ट श्री अक्षय ने प्रस्तुत की है, उस रिपोर्ट के बारे में वैधानिक स्थितियों की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी योजनाओं पर सरकार की ओर से ३० प्रतिशत अनुदान राशि मिलती है। आपने यह भी बताया कि ऐसी योजनाओं पर सरकार की ओर से ३० प्रतिशत अनुदान राशि मिलती है। आपने यह भी बताया कि यदि हम हमारी योजनाओं को खादी भंडार से संबद्ध करा लेंगे तो हमें एक बहुत बडा वितरण का क्षेत्र भी मिल जाएगा और सरकारी अनुदान भी मिलेगा।

            श्री राजकुमार जसोरिया बालेश्वर ने इस योजना की पूर्वांचल के लिए फे्रंचाइज देने का निवेदन भी किया। प्रधानमंत्री श्री रमेशचंद्र बडाया ने भी राजकुमार जसोरिया बालेश्वर की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि जहां तक फ्रेंचाइज का सवाल है वह योजना प्रारंभ होने के बाद तय की जाएगी। महिला कुटीर उघोग की योजना के बारे में जयपुर नगर निगम क्षेत्र की सीमा में ८ वर्ष के लिए मय शेड के भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा श्री दामोदर प्रसाद अशोक कुमार धीया जयपुर ने की। आपकी इस घोषणा की प्रशंसा करते हुए आपका माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्री महेंद्र खण्डेलवाल सदस्य का. का.कार्यकारिणी की सदस्यता से त्यागपत्र प्राप्त हुआ जिसे स्वीकृत किया गया। श्रीमती रेखा खूंटेटा संयोजग महिला समिति ने कल आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए सभी से आहवान किया कि वे इस महिला सम्मेलन में अधिक से अाधक महिलाओं को भिजवा कर इसे सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

            श्री सुरेशचंद्र गुप्ता विभव पूर्व अध्यक्ष आगरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि जबसे मैंन होश संभाला है महासभा को निकटता से देखा है। मेरे दादा जी , पिता भी इस संस्था के अध्यक्ष रहे हैं और सौभाग्य से मुझे भी इस पद पर सेवा करने का अवसर मिला ह। मैं भी सकि्रय रूप से पुनः इस संस्था से जुडना चाहता हूं। मेरी भावना है कि महासभा आर्थिक रूप से सुदृढ हो।

            हमें समाज को साथ लेकर एकजुटता के साथ आगे बढना चाहिए तभी हमें सफलता मिलेगी। आपने यह भी कहा कि यह सही है कि पैसे के बिना संस्थाओं का कार्य नहीं चलता किंतु कार्यकर्ता का भी सम्मान होना आवश्यक हैं। अतः हमें कार्यकर्तांओं का भी सम्मान करना चाहिए। आपने आहवान किया कि जो बंधु किसी कारण से महासभा से नाराज है उन्हें मिल बैठकर मनाना चाहिए, जोडना चाहिए ताकि संस्था प्रगति के पथ पर आगे बढे।

            श्री विजय खण्डेलवाल भुवनेश्वर उपाध्यक्ष महासभा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सुबह की उपस्थिति में अभी की उपस्थिति में भारी अंतर है यह उचित नहीं हैं। हमें गंभीरता से मीटिंगों में भाग लेकर उन्हें सफल बनाना चाहिए। आपने सिंगापुर भ्रमण की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक सफलत आयोजन रहा जिसमें लगभग १०० बंधुओं ने भाग लिया। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की हैं। आपने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विधवा सहायताओं का जो कार्यक्रम है वह सराहनीय है। इसके अंतर्गत वृद्ध एवं असहाय महिला को तो मासिक सहायता दी जा सकती है। किंतु कम उम्र की महिलाओं को इसमें आर्थिक सहयोग के स्थान पर उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु ऋण उपलब्ध कराकर अपना स्वयं का कोई छोटा-मोटा व्यापार करने में सहयोग करना चाहिए। मासिक आर्थिक सहायता से तो वे अपाहिज की सी स्थिति में हो जाती हैं। आपने इसके लिए एक योजना कि जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में ५ से २० हजार रूपये तक का लोन उपलब्ध कराया जा सकता है। जिससे उन्हें स्वावलंबी होने में मदद मिले। आपने इसके बारे में एक समयबद्ध योजना बनाने का आहवान किया।

            प्रधानमंत्री जी ने श्री विजय खण्डेलवाल की भावनाओं की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। आपने बताया  कइस तरह की योजना लूपिन की ओर से चल रही है। हमें अपनी टीम तैयार कर लूपिन का सहयोग लेना चाहिए। विधवा सहायताओं के बारे में बताया कि पूर्व में कम राशि दी जाती थी। गत सत्र की पुष्कर बैठक में सहायता राशि में वृद्धि कर उचित सहायता राशि तय की गई। श्रीमती सावित्री देवी खण्डेलवाल दिल्ली पूर्व उपाध्यक्ष महासभा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उपस्थित हुई हूं। आपने पत्रिका  को आर्थिक सहयोग देने हेतु अधिक से अधिक विज्ञापन देने व दिलाने का आहवान किया । आपने पत्रिका को वैश्य सम्मेलन में भिजवाने का भी सुझाव दिया। आपने महिला कुटीर उघोग योजना की भी सराहना प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री जी ने श्रीमती सावित्री देवी खण्डेलवाल के द्वारा व्यक्त भावनाओं के लिए उनका धन्यवाद दिया।

सम्मान समारोह

इसके बाद एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों में उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट एवं सराहनीय सामाजिक सेवाओं के लिए निम्न महानुभावों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। श्री मोहनलाल गुप्ता विधायक जयपुर,श्री रमेशचंद्र खण्डेलवाल विधायक नीमकाथाना एवं श्री कमलकिशोर गुप्ता पार्षद जयपुर नगर निगम जयपुर। श्री मोहनलाल गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने जो मुझे सम्मानित किया है उसके लिए मैं आप सभी का हार्दिक आभारी हूं। आपने महासभा की छात्रवृत्ति व महिला व जन कल्याण सहायता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए इन्हें अच्छा कार्य बताया साथ ही आपने सुझाव दिया कि महासभा को गंभीर बीमारी से ग्रस्त बंधुओं को इलाज के लिए भी आर्थिक सहयोग की योजना बडे रूप में चालू करनी चाहिए ताकि उन्हें इलाज में सुविधा हो। आपने इस योजना में अपना हर संभव सहयोग जिसमें सरकारी सहायता व अन्य माघ्यमों से सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

            श्री रमेशचंद खण्डेलवाल विधायक नीमकाथाना ने इस अवसर पर अपने विचार सम्मानित कर जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं। आपने कहा की हमें समाज के बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। उनके अनुभवों का लाभ उठाते हुए कार्यं करेंगे तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी। आपने वर्तमान परिस्थितियों समाज में एकजुटता की आवश्यकता बतातें हुए कहा कि एक जुट होने से ही हमें देश व समाज में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त होगा अतः हमें मिल बैठकर अपने विचारों में एक रूपता लाकर समाज की सेवाओं में योग देना चाहिए।

            आशा है इससे समाज प्रगति के पथ पर बढते हुए समाज सेवाओं में कीर्तिमान स्थापित करेगा। समाज की एक जुटता के लिए वे अपना हर संभव सहयोग देने को तत्पर है।

            श्री आर.सी.गुप्ता मुख्य आजीवन संरक्षक महासबा दिल्ली ने कहा कि मुझे आफ बीच आकर बडी प्रसन्नता है। आपने कहा कि कोई भी व्यक्ति अमीर पैदा नहीं होता बल्कि अपनी मेहनत ओर लग्न के बल पर ही सफलता मिलती है। यदि आपका विजन सही होगा होगा तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।

            श्री शिवलाल खण्डेलवाल दिल्ली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपनी मेहनत,ईमानदारी व नीयत साफ रखनी चाहिए। यदि ऐसा होगा तो सफलता आफ कदम चूमेगी। आपने कहा कि हमारा भाव देने का होना चाहिए लेने का नहीं यदि निः स्वार्थ रूप से आपका भाव देने का होगा तो निश्चित रूप से प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे।

            श्री रमेशचंद्र खण्डेलवाल उपाध्यक्ष महासभा एवं संयोजक आयोजन समिति ने आज की मीटिंग में सभी उपस्थित बंधुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि मीटिंग के आयोजन व आवास तथा भोजन आदि व्यवस्थाएं सुंदर हो इसका पूरा प्रयास किया है। किंतु जाने अंजाने में किसी सदस्य को यदि कोई भी असुविधा हुई हो तो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। आपने आयोजन समिति के सदस्यों व मीटिंग की व्यवस्थाओं में जुटे सभी कार्यकर्तांओं को उनके हार्दिक सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री श्री रमेशचंद्र बडाया ने आज की मीटिंग के आयोजकों को मीटिंग के सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

     
© Copyrights 2009-2010 . All Rights Reserved DOMAIN_NAME