खण्डेलवाल वैश्य समाज के निर्माणधीन तीर्थस्थान “खंडेला धाम” पर सहस्त्र मोदक यज्ञ 6 दिसम्बर से
ट्रस्ट कि अखिल भारतीय कार्यकारिणी कि मीटिंग एवं अन्नकूट प्रसादी का भव्य आयोजन सम्पन्न
Read 2720 Times
2011-11-30
श्री खण्डेलवाल वैश्य तीर्थस्थान ट्रस्ट कि अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति कि मीटिंग रविवार दिनांक 04 अक्टूबर 2009 को खण्डेला धाम पर सम्पन्न हुई | मीटिंग कि कार्यवाही प्रात: 11 बजे ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार जी गुप्ता कि अध्यक्षता में प्रारंभ हुई |
(1) गत बैठता कि कार्यवाही कि पुष्टि – सर्वप्रथम ट्रस्ट के महामंत्री श्री बी.एल.दुसाद ने गत बैठक कि कार्यवाही को पुष्टि हेतु पढकर सुनाया सर्वसम्मति से इसकी पुष्टि कि गई |
(2) आर्थिक समीक्षा एवं अब तक हुए व चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी – इसके पश्चात ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री पुरुषोत्तम गुप्ता ने आर्थिक समीक्षा प्रस्तुत कि एवं धाम पर अब तक हुए एवं चल रहे निर्माण कार्यों कि जानकारी दी | पानी कि टंकी,अतिथि गृह में कमरों,मंदिरों एवं आजीवन ट्रस्टी हेतु अब तक 1,67,70,000/- रुपयों कि घोषणा कि गई | इसमें से 1,50,04,000/- Rs. प्राप्त हो चुके हैं केवल 17,66,000/- रु. प्राप्त होने हैं जो शीघ्र ही प्राप्त होने है जो शीघ्र ही प्राप्त होने कि उम्मीद है | निर्माण कार्यों के लिए निर्माण समिति द्वारा गये ठेकेदार से निर्माण करवाने एवं पुराने एक ठेकेदार का हिसाब पूरा कर उसका कार्य समाप्त करने के बारे में,धाम के चारो और पोल गाड कर 6-6 तारों से धाम कि सीमा पर तारबन्धी करवाने कि जानकारी दी |
(3) सत्र 2008-2009 कि आडीट रिपोर्ट पेश – महामंत्री श्री बी.एल.दुसाद द्वारा सत्र 2008-2009 में हुए आय एवं व्यय बैलेंस शीट आदि कि आडिट रिपोर्ट स्वीकृति हेतु पेश कि गई जिसे सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया |
(4) अध्यक्ष जी कि अनुमति से अन्य बिंदु जिन पर विचार कर क्रियान्वन हेतु कार्यवाही के लिए स्वीकृत किया गया – अन्य विषयों के अंतर्गत धन संग्रह हेतु विचार किया गया | इस हेतु निर्माण समिति के संयोजक श्री राधेश्याम जी गोटेवाला ,भी सदस्य कल्याण प्रसाद जी दुसाद ,श्री बी.एल.डंगायच जी,श्री लल्लू प्रसाद जी खारवाल ,श्री मुरलीधर जी कूलवाल एवं विधिक सहायक समिति के श्री ओमप्रकाश जी गुप्ता एडवोकेट ने अपने अपने सुझाव दिये |