पुष्य नक्षत्र के अवसर पर भगवान गणेश जी के दुग्धाभिषेक के दिनांक /तिथियाँ
Read 2822 Times
2011-11-30
खण्डेला धाम स्थित खण्डेलवाल वैश्य समाज के आराध्य देव खण्डेला धाम गणेश जी के पुष्य नक्षत्र के उपलक्ष्य मे दुग्धाभिषेक एवं पंचामृत अभिषेक किया जता है | भक्त अपनी इच्छा के अनुसार दूध की मात्रा घटा या बढ़ा सकते है | इस दिन गणेश जी के अभिषेक के अलावा श्रृंगार भी किया जाता है एवं पोषाक धारण करवाई जाती है | पुष्य नक्षत्र मे गणेश जी के दुग्धाभिषेक एवं पंचामृत अभिषेक का विशेष महत्व है एवं यह विशेष फलदायी होता है | आगे आने वाले पुष्य नक्षत्र दिवसों का विवरण निम्न प्रकार है :
सोमवार 09 अगस्त ,2009 सोम पुष्य
रविवार 6 दिसम्बर 2009 रवि पुष्य
रवि एवं गुरु पुष्य को 1008 मोदको को भगवान गणेश जी के चढाकर 11 पंडितों द्वारा गणेश सहस्त्रनाम का उच्चारण कर मोदको की हवन मे आहुति देने का भी विशेष महत्व होता है | इस तरह के आयोजन धाम पा अब तक कई बार हो चुके है | पंचामृत एवं दुग्धाभिषेक के लिये पूर्व मे बुकिंग करवाने का कष्ट करें | बुकिंग हेतु सम्पर्क करें :-
मुरारी चौधरी (मो.न. 9928996207) एवं उमेश खटोरिया (मो.नं. 09829302083)