खण्डेला-धाम पर आँखों की जाँच एवं नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न
Read 2997 Times
2012-01-01
एक लाख स्क्वेयर फीट लांन के चारो और लगभग 30 हजार स्क्वेयर फीट पक्की फर्श का निर्माण पूर्ण,टाईलें बिछाई जायेंगी
खण्डेला | खण्डेलवाल वैश्य समाज के निर्माणधीन तीर्थस्थान खण्डेला-धाम पर दिनांक 2 दिसम्बर 2011 को आँखों की जांच एवं नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 111 रोगियों का परीक्षण एवं जांच की गई इनमे से 20 रोगियों के लैंस प्रत्यारोपण हेतु आपरेशन किये गये |
सभी रोगियों को खण्डेला धाम से बस द्वारा ले जाया गया | अगले दिन जयपुर के सहाय हास्पिटल में ऑपरेशन किये गये | उसके अगले दिन सभी रोगियों को वापस खण्डेला धाम पहुँचाया गया | सभी रोगियों के चाय नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी |
शिविर में खण्डेला एवं आस – पास के गाँवों एवं जयपुर से आए रोगियों ने भी अपनी आँखों की जांच करवाई | सभी को धाम पर ही आँखों में डालने के लिये नि:शुल्क दवा दी गई |
इस शिविर के आयोजक श्री चिरंजीलाल गुप्ता(भुखमारिया) मुंबई थे | शिविर के संयोजक इनके पुत्र श्री राजेश जी गुप्ता थे | लैंस प्रत्यारोपण के 7 दिन बाद सभी रोगियों की धाम पर ही डाक्टरों द्वारा जांच की गई |
सभी जांच एवं ऑपरेशन जयपुर जिला अन्धता निवारण समिति एवं सहाय अस्पताल ,जयपुर के सहयोग से किये गये |