धाम पर कॉमन सुविधाओं एवं प्याऊ का निर्माण पूर्ण : -
Read 2798 Times
2012-01-01
खण्डेला धाम पर आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु गणेश जी के मन्दिर के साइड में महिला एवं पुरुषों के लिये अलग-अलग कॉमन शौचालय एवं पेशाब घर बनाए गये है | इनमें एक तरफ महिलाओं के लिए 3 शौचालय व 3 बाथरुम (यूरिनल) एवं 2 वाश बेसिन बनवाए गये | इसी तरह पुरुषों के लिये 3 शौचालय व 3 बाथरुम (यूरिनल) एवं 2 वाश बेसिन बनवाए गये | एवं इनका उपयोग प्रारम्भ कर दिया गया है |
इसी तरह 2 प्याऊओं का निर्माण करवाया गया है | इनमें 150-150 लीटर के 2 वाटर कूलर लगाये गये है और इन्हें भी चालू कर दिया गया है | इसी तरह कमरों के पीछे भी कॉमन शौचालय व बाथरूम (यूरिनल) बनवाए गये है | इनमें 2 शौचालय महिलाओं एवं 2 शौचालय पुरुषों हेतु एवं 2 यूरीनल लेडिज व 2 यूरीनल जेन्ट्स के लिये एवं नहाने हेतु दोनों और एक-एक बाथरूम बनवाए गये है |