धाम पर निर्मित लगभग 1 लाख स्क्वेयर फीट के लाँन का सौन्दर्यीकरण का काम प्रारम्भ कर दिया गया है | इसके तहत कुल देवी मंदिरों के आगे बीच में एवं बगल में लगभग 30 हजार स्केयर फीट पी.सी.सी. (रोड़ी,बजरी,सीमेन्ट) करवाई जा चुकी है | अब इसके ऊपर टाइल्स लगवाए जाने की योजना है जिसके की शीघ्र ही लग जाने की सम्भावना है |