डोरमैट्री ,किचन,डाइनिंग हाल व स्वागत कक्ष का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ :-
Read 3755 Times
2012-01-01
धाम पर एक कमरे में अधिक लोगों के रुकने की सुविधा हेतु डोरमैट्रीज का निर्माण शीघ्र की प्रारम्भ किया जा रहा है | एक डोरमैट्री की लागत लगभग 6.25 लाख रुपये है | डोरमैट्री के लिये दो सहयोग भी साथ ही सकते है | दोनों के नामों की प्लेट डोरमैट्री के बनने वाले दो गेटो पर लगवा दी जायेगी | साथ ही डाइनिंग हाल ,किचन एवं स्वागत कक्ष का निर्माण भी शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाएगा |