श्री माखद माता के द्वितीय पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
Read 2720 Times
2012-01-01
श्री माखद माता मन्दिर प्रबन्धन प्रन्यास की एक विज्ञप्ति से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाटोत्सव का आयोजन बुधवार दिनांक 8-01-2012 को किया जा रहा है | प्राप्त जानकारी के अनुसार यह द्वितीय पाटोत्सव कार्यक्रम होगा | गत वर्ष प्रथम पाटोत्सव 28 जनवरी 2011 को आयोजित किया गया था जो की एक सफल प्रयास साबित हुआ |
उल्लेखनीय है कि काफी प्रयास के बाद खण्डेलवाल वैश्य बंधुओ के गौत्र वैद,सेठी व सोनी कि कुल देवी माखद माता का गांवड़ी (गणेश्वर) ,नीम का थाना,जिला सीकर (राज.) में स्थित मन्दिर का लगभग 9 वर्ष पूर्व कि पता चल सका है |
पं. रमेश चन्द्र जी शर्मा द्वारा माखद माता मन्दिर को विकसित करने हेतु 2 बीघा जमीन मय विद्यमान तामीरात मन्दिर की जीणोद्धार समिति को प्रदान की गई जिसे बाद में शिर माखद माता मन्दिर प्रबन्धन प्रन्यास को समर्पित की गई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2004 से अब तक सभी के सहयोग से लगभग 55 लाख रुपये की लागत से उक्त भूमि पर बाउण्ड्री वाल का निर्माण ,निज मन्दिर का जीणोद्धार,गुम्बज का निर्माण,निज मन्दिर के सामने बड़ा हाल ,दो कमरों का निर्माण,मन्दिर में मार्बल की चौखट व किवाड़ का कार्य,ग्रेनाइट,माता जी का सिंहासन व निज मन्दिर की कांच की जड़ाई का कार्य ,रेलिंग ,मार्बल ,लाईट फिटिंग परिक्रमा में नौ माताओं का कांच की जड़ाई का कार्य,स्नानघर निर्माण आदि कार्य पूर्ण हो चुके है साथ मन्दिर तक सम्पर्क सड़क बोरिंग व टंकी का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है |
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि दिनांक 4 जनवरी 2011 को श्री माखद माता मन्दिर प्रबंधन प्रन्यास का गठन संविधान के अनुसार किया गया |
प्राप्त विज्ञप्ति से यह जानकारी मिली कि द्वितीय पाटोत्सव कार्यक्रम कि पूर्व संध्या 17 जनवरी 2012को रात्रि जागरण का आयोजन भी किया जायेगा व दिनांक 18 जनवरी 2012 को शतचंडी के पाठ,हवन पाटोत्सव पूजन ,छप्पन भोग आदि कार्यक्रम सम्पन्न किये जायेंगे |
अल्पाहार के पश्चात दोपहर एक बजे आम सभा का आयोजन होगा व उसके बाद प्रसादी का कार्यक्रम रहेगा |
समाज बन्धु 18 जनवरी 2012 को बस द्वारा या स्वयं के बाहन से माखद माता मन्दिर पहुँच सकते है |
बस द्वारा जाने वाले व्यक्तियों के लिये किराया मात्र 100/- रुपये प्रति व्यक्ति रख गया है | आयोजन में सम्मिलित होने वाले सज्जन बसों कि व्यवस्था हेतु दिनांक 10 जनवरी 2012 तक निम्न सम्पर्क सूत्रों से सम्पर्क कर टिकट प्राप्त कर सकते है |
सम्पर्क सूत्र श्री राम विलास जी वैद, 0141-2341004 ,9314569053,श्री राजकुमार जी वैद,9829 श्री सत्य नारायण जी वैद,0141-2340725 से अग्रिम बुकिंग हेतु बात कि जा सकती है |