श्री रमेश बडाया,खण्डेलवाल युवक संघ,मुंबई के अध्यक्ष निर्वाचित
Read 2705 Times
2012-01-01
श्री खण्डेलवाल युवक संघ,मुंबई की 9वीं कार्यकारिणी की बैठक रविवार 11 दिसम्बर 2011 को होटल ग्रीन लेमिंग्टन रोड पर हुई | उस बैठक में श्री गुलाब चंद जी गुप्ता के आकस्मिक निधन पर हुए | अध्यक्ष पद में रिक्त स्थान पर श्री रमेश जी बडाया को एकमत से कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अध्यक्ष पद एवं श्री संतोष कुमार खण्डेलवाल (कूलवाल) को उपाध्यक्ष पद पर पदासीन किया गया |
इसी बैठक में श्री राधेश्याम जी खूंटेटा को संस्थाके प्रति उनकी सेवाओं को देखते हुए उनको “आजीवन मुख्य संरक्षक” के रूप में नियुक्त किया गया | साथ ही श्री गुलाब जी गुप्ता की समाज के प्रति समर्पण भावना को सराहते हुए उन्हें मरणोपरांत “समाज रत्न” की उपाधी दी गई |
श्री राधेश्याम खूंटेटा द्वारा स्व.श्री गुलाब चंद द्वारा की गई वसीयत को पढकर सुनाया गया जिसमें श्री गुलाब जी ने अपनी वसीयत द्वारा प्रति वर्ष युवक संघ के कार्यों के लिये अच्छी धनराशि संस्था को प्रदान करने की स्वीकृति दी गई थी | संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति से यह पता चला कि संस्था के लिये यह पहला उदाहरण है कि जीवन पर्यंत समाज कि सेवा भावना रहने वाले गुलाब जी यह संसार छोडने के बाद भी संस्था के लिये इतना कुछ कर के गये है जो कि एक समाज के प्रति सेवा भाव काज्वल्न्त उदाहरण है |
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रमेश बडाया ने श्री गुलाब जी द्वारा अधूरे छोड़े हुए कार्यों को आगे बढ़ाने एवं समाज को उन्नति कि ओर अग्रसर करने के लिए बद्वता दिखाई | श्री संतोष कुमार जी एवं श्री राधेश्याम जी ने बैठक में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया |
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रमेश बडाया ने श्री गुलाब जी द्वारा छोड़े हुए कार्यो को आगे बढ़ाने एवं समाज को उन्नति कि ओर अग्रसर करने के लिए वचन बद्वता दिखाई | श्री संतोष कुमार जी एवं श्री राधेश्याम जी ने बैठक में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया |
उक्त बैठक का संचालन प्रधान मंत्री श्री आनन्द गुप्ता ने किए एवं बैठक के आयोजक श्री विशम्भर जी खण्डेलवाल व उनके परिवार को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया |