श्री पन्नालाल जी गुप्ता का खण्डेला-धाम पर अनुकरणीय सहयोग
Read 2808 Times
2012-01-01
श्री खण्डेलवाल वैश्य तीर्थस्थान ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार द्वारा भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित मारवाड जंक्शन निवासी,हाल निवासी मुंबई श्री पन्नालाल जी गुप्ता का धर्म के प्रति काफी रुझान रहा है | इसी क्रम में श्री पन्नालाल जी ने धाम पर स्वयं सरसा माता का मन्दिर एवं एक कमरा बनवाया है | इसके साथ ही सरसा माता मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के लिये 6 लाख रुपया देने कि घोषणा भी की है | इनकी प्रेरणा से ही धाम पर श्रीमती शारदा देवी खूंटेटा ने पानी की टंकी बनवाई व कपासन माता का मन्दिर बनवाया है |मुंबई निवासी श्री जगदीश प्रसाद जी खण्डेलवाल ने भी इन्ही की प्रेरणा से धाम पर बमुरी माता का मन्दिर बनवाया है |
श्री गुप्ता जी ने अपने पैतृक गाँव मारवाड जंक्शन में अपने पूर्वजों द्वारा बनवाये मन्दिर का जीर्णोद्वार करवाया,श्मशाम में शिव जी का मन्दिर ,गाँव में हनुमान जी का मन्दिर ,गाँव के स्कूल में हाल व कमरा बनवाया | साथ ही श्री गुप्ता जी ने वृन्दावन में अपने गुरूजी के आश्रम में भगवान वेंकेटेश्वर का मन्दिर बनवाया है | मुंबई निवासी श्री जगदीश प्रसाद जी खण्डेलवाल ने भी इन्हीं की प्रेरणा से धाम पर बमुरी माता का मन्दिर बनवाया है |
श्री गुप्ता जी ने अपने पैतृक गाँव मारवाड जंक्शन में अपने पूर्वजों द्वारा बनवाये मन्दिर का जीर्णोद्वार करवाया,श्मशान में शिव जी का मन्दिर ,गाँव में हनुमान जी का मन्दिर ,गाँव में स्कूल में हाल व कमरा बनवाया | साथ ही श्री गुप्ता जी ने वृंदावन में अपने गुरूजी के आश्रम में भगवान वेंकेटेश्वर का मन्दिर भी बनवाया है और इन्होंने गाँव की 15 महिलाओं को सिलाई मशीन भी भेंट की है |
सार रूप में यह कहा जा सकता है कि श्री पन्ना लाल जी गुप्ता समाज के प्रति एवं धर्म के प्रति रुझान रखने वाले व्यक्तित्व के मालिक है | खण्डेला धाम ट्रस्ट अपनी ओर से आभार व्यक्त करता है |