गणेश जी के पंचामृत एवं दुग्धाभिषेक के लिये सन 2012 के आगामी पुष्य नक्षत्र
Read 3175 Times
2012-05-01
1. शनिवार -------- 26 मई 2012
2. शुक्रवार -------- 22 जून 2012
3. शुक्रवार -------- 20 जुलाई 2012
4. गुरूवार -------- 16 अगस्त 2012
पुष्य नक्षत्र के दिन भगवान गणेश जी का पंचामृत एवं दूध से अभिषेक करने का विशेष महत्व है | इस दिन भगवान गणेश जी के लिये एक किलो सिंदूर, एक किलो घी, एक बड़ी गड्डी चांदी के वर्क एवं एक बड़ी व दो छोटी मालाएं , एक बड़ी जनेऊ, पोषाक यथा शक्ति प्रसाद, पंचामृत एवं दूध काम मे लिये जाते हैं |
एसी मान्यता है कि पुष्य नक्षत्र के दिन भगवान गणेश जी का अभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है | व्यापार मे बढोत्तरी होती है , संतान कि प्राप्ति होती है एवं सारे कष्ट दूर होते है |
रवि पुष्य के दिन भगवान गणेश जी के लडडुओं का हवन भी किया जाता है | 1008 लडडुओं का भोग लगाकर उनकी हवन मे आहुति दी जाती है | दुग्धाभिषेक के लिये अपनी बुकिंग पूर्व मे करवा लें | (मो.) 9829302083